TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs NZ : सेमीफाइनल से कितने कदम दूर टीम इंडिया..आज के मैच से हो जाएगा साफ

IND vs NZ: विश्व कप 2023 में अब सेमीफाइनल की राह काफी रोमांचक हो चली है टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचनी लगभग तय है।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023 IND vs NZ: जैसे-जैसे विश्व कप 2023 आगे बढ़ता जा रहा है सेमीफाइनल की राह और ज्यादा रोमांचक होती जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। 4-4 मैच जीतकर दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे स्थान पर है। वहीं आज इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय टीम को इस बार विश्व कप 2023 प्रबल दांवेदार माना जा रहा है। लेकिन जिस टीम के खिलाफ टीम इंडिया घुटने टेक देती है आज वहीं टीम उसके सामने है।

सेमीफाइनल से कितने कदम दूर टीम इंडिया

विश्व कप 2023 में सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उनको 7 मैच जीतने होंगे। वहीं भारतीय टीम ने अभी तक अपने सभी 3 मैच जीते है। अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीन मैच और जीतने है। हालांकि टीम इंडिया का नेट रनरेट काफी अच्छा है ऐसे में अगर टीम इंडिया तीन की जगह दो मैच भी जीतेगी तो भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन टीम इंडिया चाहेगी की वो सभी मैच जीतकर मजबूती के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे। आगर टीम इंडिया आज न्यूजीलैको हरा देती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। ये भी पढ़ें:- IND vs NZ : धर्मशाला के मौसम पर ताजा अपडेट आया सामने, बारिश की संभावना से डरे फैंस! अभी तक विश्व कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड की टीम ही ऐसी है जो एक भी मैच नहीं हारी है। बाकी सभी टीम एक-एक और उससे ज्यादा मैच हार चुकी हैं। जहां टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है तो वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है। आज इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम का विजय रथ रूकने वाला है। कहीं न कहीं देखा जाए तो न्यूजीलैंड टीम भारतीय टीम पर थोड़ी भारी पड़ती नजर आती है। आंकड़े भी इस बात की गवाही देते है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में ये दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने हुई है जिसमें से 5 न्यूजीलैंड और 3 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।  


Topics: