ODI World Cup 2023 IND vs NZ: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में कमाल की फॉर्म में दिख रहे है। चार मैचों में अभी तक रोहित शर्मा एक शतक भी लगा चुकें हैं। इसके अलावा रोहित विश्व कप 2023 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है। रोहित ने अभी तक चार मैचों में 265 रन बनाए है। वहीं, आज रोहित के पास एक खास कीर्तिमान बनाने का सुनहेरा मौका है। आज भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है। अगर रोहित इस मैच में 93 रन बना लेते है तो वे नया कीर्तिमान अपने नाम कतर लेंगे।
रोहित रचेंगे इतिहास!
बता दें, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशन क्रिकेट में अपने 18 हजार रन पूरे करने से 93 रन दूर है। वहीं, अगर आज के मैच में रोहित 93 रन बना लेते है तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार पूरे करने वाले 20वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में रोहित 455 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 17907 रन है। इस दौरान उन्होंने 45 शतक और 98 अर्धशतक लगाए है। विश्व कप 2023 में रोहित कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं ऐसे में उनके लिए ये मुकाम हासिल करना आज के मैच में उतना कठिन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ : सेमीफाइनल से कितने कदम दूर टीम इंडिया..आज के मैच से हो जाएगा साफ
विश्व कप इतिहास में शानदार रोहित का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड विश्व कप में भी काफी शानदार रहा है। अभी तक उन्होंने विश्व कप इतिहास में 21 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 102.55 के स्ट्राइक रेट से 1289 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं रोहित विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी है। आज एक बार फिर से टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अगर टीम इंडिया को आज का मैच जीतना है तो रोहित शर्मा का बल्ला बेहद जरूरी है जिस फॉर्म में रोहित फिलहाल है कीवी गेंदबाजों के लिए उनसे बचना उतना आसान नहीं होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.