NZ vs SL ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कीवियों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो कि भारत में खेले जाने वाले आईपीएल (IPL 2023) के मद्देनजर किए गए हैं। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए अपने कप्तान को बदल दिया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टॉम लैथम को न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है।
केन विलियमसन समेत ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं लेंगे भाग
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे। इनमें सबसे बड़ा नाम टीम के कप्तान केन विलियमसन का है जो कि इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों के लिए सीरीज के समय भारत में होंगे इसके लिए उन्हें टीम से रिलीज किया जा चुका है।
विलियसमन के अलावा टिम साउथी और डेवोन कॉनवे को भी वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।न्यूजीलैंड क्रिकेट ने IPL को ध्यान में रखते हुए टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है। इन सभी के अलावा फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन पहले वनडे के बाद भारत की यात्रा के लिए टीम को छोड़ देंगे।न्यूजीलैंड दूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए इन तीनों की जगह मार्क चैपमैन, हेनरी निकोल्स और अनकैप्ड बेन लिस्टर को टीम में शामिल करेगी।