NZ vs ENG: इन दिनों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले के लिए तीसरे दिन कीवी टीम के कप्तान ने बैटिंग का जलवा दिखाया। उन्होंने 73 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टेस्ट फॉर्मेट में छक्का लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 90 मैच खेले। जिनकी 144 पारियों में धोनी ने 4876 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए। धोनी के बल्ले से 544 चौके और 78 छक्के निकले थे। टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में टिम साउदी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
औरपढ़िए - Women’s T20 WC 2023: मेग लेनिंग के पास रिकी पोंटिंग को पछाड़कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
साउदी ने 49 गेंद में बनाए 73 रन
टिम साउदी इस वक्त न्यूजीलैंड टीम के टेस्ट कप्तान हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 49 गेंद पर 73 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टीम को 209 तक पहुंचाया। वह 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। वैसे तो वह तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मुकाबले के तीसरे दिन उन्होंने बल्ले से हाहाकार मचाया और 73 रनों की तूफानी पारी खेली।