TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

VIDEO: RCB के कैसे दिन आ गए, फैंस को ट्रॉफी के लिए धोनी से लगानी पड़ गई गुहार

MS Dhoni Responds to Fan Who Asks Him to Support RCB in IPL 2024: आरसीबी के फैन ने एमएस धोनी से खास डिमांड की है, जिसका उन्होंने खूबसूरत तरीके से जवाब भी दिया है।

एमएस धोनी। (Social Media)
MS Dhoni Responds to Fan Who Asks Him to Support RCB in IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऑक्शन के दौरान सभी टीमों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया। आरसीबी की टीम भी इस नीलामी में काफी मशगूल नजर आई। फ्रेंचाइजी ने इस दौरान कुछ एक बड़े खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ा। इसमें लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ जैसे कुछ एक बड़े नाम शामिल हैं। ऑक्शन के बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी के एक फैन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह धोनी से आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी जितवाने की बात कर रहा है। दरअसल, धोनी का नाम आईपीएल के सफलतम कप्तानों में शुमार है। वहीं आरसीबी के चाहने वालों की संख्या लाखों में है, लेकिन टीम को एक बार भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है। यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के बेटे समित का Cooch Behar Trophy में कहर, शतक से चूके, मगर टीम को दिलाई दमदार जीत धोनी के इसी सफलता को देखते हुए आरसीबी का जबरा फैन उनसे मदद की गुहार लगाने से नहीं चूका। वीडियो में फैन को कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं पिछले 16 सालों से आरसीबी की टीम को पसंद कर रहा हूं। जैसे आपने चेन्नई की टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है, मेरी इच्छा है की आप यहां आएं और आरसीबी को सपोर्ट करते हुए टीम को एक बार खिताब दिलाएं। आरसीबी के इस जबरा फैन के सवाल का धोनी ने भी काफी खूबसूरती से जवाब दिया है। माही ने कहा यह बहुत अच्छी टीम है, लेकिन क्रिकेट के मैदान में सबकुछ प्लान के तहत नहीं होता है। अगर टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ी उपलब्ध हैं तो वह टीम बेहद मजबूत है। दिक्क्त तब शुरू होती है जब खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल में सभी टीमों के पास समान मौका होता है। फिलहाल तो मेरी खुद की टीम में कई सारी समस्याएं हैं। इसलिए मैं सभी टीमों को बस ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा। इसके अलावा मैं कुछ और नहीं कर सकता हूं। अगर मैं किसी और टीम की मदद करता हूं तो सोचिए हमारे फैंस को कैसा महसूस होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.