TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

AUS vs AFG: वसीम अकरम को पीछे छोड़ मिचेल स्टार्क ने बनाया महारिकॉर्ड, हासिल की खास उपलब्धि

AUS vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ गेदंबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम को पीछे छोड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023 AUS vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ओर अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए है और कंगारू टीम के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम अब एक खास रिकॉर्ड हो गया है। स्टार्क पाक टीम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है।

विश्व कप में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज बने स्टार्क

बात दें, अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 6 ओवर में 70 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। स्टार्क ने 38वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को बोल्ड करके ये महारिकॉर्ड बनाया है। अब विश्व कप में स्टार्क 26 खिलाड़ियों को बोल्ड करने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए है। इसके साथ ही स्टार्क ने पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में स्टार्क से पहले 25 बोल्ड के साथ वसीम पहले स्थान पर थे। ये भी पढ़ें:- AFG vs AUS: किस बात पर गुस्से से लाल हुए डेविड वॉर्नर? राशिद खान से हो गई कहासुनी

मैच में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

बता दें, 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है। महज 42 रनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े विकेट गिर गए। ट्रेविस हेड शून्य और मिचेल मार्श 24 रन बनाकर आउट हुए है। शुरुआती ओवर में कंगारू टीम की पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है। लग रहा है ऑस्ट्रेलिया टीम थोड़ी दबाव में है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास पूरा मौका है दबाव को कम करके जीत हासिल करने का। हालांकि ये उतना आसान नहीं होने वाला है। अभी अफगानिस्तान के स्टार स्पिनरों का आना बाकी है जिन्होंने इस विश्व कप में बड़ी-बड़ी टीमों के छक्के छुड़ाए है। अफगानिस्तान की तरफ से आज बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक लगाया है। इब्राहिन मे 129 रनों की नाबाद पारी खेली।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.