नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। करीब दो साल बाद बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर की टेस्ट जर्सी में वापसी हुई है। आगामी दौरे के लिए कीवी टीम में स्पिनरों की भरमार देखी जा रही है। सेंटनर के अलावा एजाज पटेल, ईश सोढ़ी और जबर्दस्त लय में नजर आ रहे रचिन रवींद्र एवं ग्लेन फिलिप्स को भी टीम में शामिल किया गया है।
सेंटनर ने बांग्लादेश दौरे से पहले कीवी टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जून 2021 में इंग्लैंड खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। सेंटनर ने 40 टेस्ट पारियों में 45.63 की औसत से 41 विकेट चटकाए हैं। वहीं बोर्ड ने रवींद्र (523 रन) के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आगामी दौरे के लिए टीम में शामिल किया है। जारी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में वह अपनी टीम के लिए खबर लिखे जाने तक सर्वोच्च स्कोरर हैं।
यह भी पढ़ें- भारत की जीत में नायक बन रहा है मैथ का टीचर, बाहर बैठे-बैठे बदल दे रहा है मैच
दिसंबर/जनवरी माह में पाकिस्तान की यात्रा करने वाले फिलिप्स को एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम में शामिल किया गया है। वहीं पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद एक बार फिर तेज गेंदबाज काइल जैमीसन टीम में लौट आए हैं। जैमीसन ने न्यूजीलैंड को 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब जीतने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
28 वर्षीय जैमीसन ने अपने टीम के लिए केवल 16 टेस्ट मैचों में 72 विकेट चटकाए हैं। उन्हें साल 2021 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
टीम चयन के बाद सैम वेल्स ने कहा, 'हमारे पास एक मजबूत स्पिन समूह है, जो श्रृंखला के दौरान अच्छी विविधता और विकल्प प्रदान करेगा।'
पहला टेस्ट मुकाबला 28 नवंबर को सिलहट में खेला जाएगा, जबकि दूसरा छह दिसंबर को ढाका में संपन्न होगा। इस टेस्ट सीरीज से ब्लैक कैप्स अपने तीसरे डब्ल्यूटीसी सीजन का आगाज करेगी। टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड वर्ल्ड कप के बाद स्वदेश लौट जाएंगे।