MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। खास बात यह है कि आज के मैच में रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं। रोहित फिट नहीं होने की वजह से मैच से बाहर हैं। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली है।
सूर्या ने जीता टॉस
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद सूर्या ने कहा कि 'वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे, विकेट सूखी दिख रही है। गेंद बाद में अच्छी तरह से बल्ले पर आती है, इसलिए बल्लेबाजों को पिच पर बाद में मदद मिलेगी।'
वहीं रोहित शर्मा को लेकर सूर्यकुमार ने बताया कि रोहित पूरी तरह से फिट नहीं है, रोहित के पेट में इंफेक्शन हो गया है। इसलिए रोहित को आज का मुकाबला नहीं खेलने की सलाह दी गई है। जिसके चलते वह बाहर है। वहीं कप्तानी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने का समय आ गया है। हम एक बदलाव के साथ जा रहे हैं, जानसेन अंदर आते हैं, बाकी सब समान है।'
रोहित शर्मा इम्पेक्ट प्लेयर
रोहित शर्मा भले ही आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें इम्पेक्ट प्लेयर में शामिल किया गया है। यानि रोहित शर्मा अगर बैटिंग तक फिट होते हैं तो वह बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।