TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL 2023: फ्लावर समझा क्या, फायर है मैं…अजिंक्य रहाणे ने काट डाला बवाल, ठोक डाली सबसे तेज फिफ्टी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: क्रिकेट वाकई बेहद दिलचस्प है। कब कौन खिलाड़ी क्या कमाल कर जाए कहा नहीं जा सकता। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें मुकाबले में कुछ ऐसा ही नजर आया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने मैदान पर बल्ले से ऐसा बवाल काटा […]

IPL 2023 MI vs CSK Ajinkya Rahane
नई दिल्ली: क्रिकेट वाकई बेहद दिलचस्प है। कब कौन खिलाड़ी क्या कमाल कर जाए कहा नहीं जा सकता। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें मुकाबले में कुछ ऐसा ही नजर आया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने मैदान पर बल्ले से ऐसा बवाल काटा कि वानखेड़े में बैठे दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए। दे चौके-दे छक्के ठोक रहाणे ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली। डेवॉन कॉनवे के डक पर आउट होने के बाद आए रहाणे ने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की और महज 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े कर दिए।
और पढ़िए - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में लगाया शानदार शतक

अरशद खान को जमकर कूटा

रहाणे ने दूसरे ओवर में एक छक्का ठोक अपने इरादे जता दिए। इसके बाद तीसरे ओवर में उनका सामना नए नवेले गेंदबाज अरशद खान से हुआ। अरशद की पहली गेंद पर रहाणे ने फाइन लेग की ओर करारा छक्का कूट बता दिया कि आज वे किस मूड में उतरे हैं। अगली गेंद पर पॉइंट की ओर चौका ठोक रहाणे में दोगुना जोश भर गया। अगली दो गेंदों में एक बार फिर उन्होंने बल्ला खोला और ताबड़तोड़ चौके जड़कर गेंदबाजों के पैरों तले जमीन खिसका दी। रहाणे की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे अरशद इस ओवर में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चौथे ओवर में 25 रन दिए।

19 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

इसके बाद पांचवें ओवर में कैमरून ग्रीन की तीसरी गेंद पर रहाणे ने छक्का और छठे ओवर में पीयूष चावला की दो गेंदों पर बैक टू बैक चौके ठोक महज 19 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। ये आईपीएल 2023 की अब तक की सबसे तेज फिफ्टी है। रहाणे ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी में 27 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के ठोक 225.93 की स्ट्राइक रेट से कुल 61 रन जड़े। उन्हें पीयूष चावला ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। रहाणे सीएसके के लिए अलग ही रूप में नजर आए हैं।
और पढ़िए - IPL 2023: ‘ये मैंने कभी नहीं सोचा था’ 99 रनों की नाबाद पारी के बावजूद टीम की हार पर शिखर धवन ने कही ये...

स्ट्राइक रेट से किया दंग

रहाणे इससे पहले 2022 में केकेआर के साथ थे। पिछले साल उन्होंने महज 7 मैचों में 133 रन बनाए। जबकि 2021 और 2020 में वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ रहे। 2021 में उन्होंने 2 मैचों में 8 और 2020 में 9 मैचों में 113 रन बनाए थे। रहाणे इससे पहले पिछले 10 मैचों में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन सीएसके के लिए उतरते ही वे अलग ही रूप में नजर आए। रहाणे ने अब तक कुल 158 आईपीएल मैचों में 30 के औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से 4074 रन बनाए थे, लेकिन सीएसके के लिए तो उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे देख आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics: