TrendingNEET Controversyind vs zimSuccess StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

VIDEO: चीते की तरह गेंद पर झपटे लाबुशेन, पलक झपकते ही बांग्लादेशी कप्तान और महमूदुल्लाह का काम हुआ तमाम

लाबुशेन बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग के दौरान अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने दो खिलाड़ियों को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 11, 2023 17:09
Share :
लाबुशेन ने फील्डिंग में किया कमाल। (ICC/Instagram)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मुकाबला बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने अपनी उम्दा फील्डिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के दो खिलाड़ियों को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसमें कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो समेत अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह का नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश को तीसरा झटका कप्तान शान्तो के रूप में लगा। शान्तो, एबॉट के ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए। दरअसल, बांग्लादेशी कप्तान ने पारी की पांचवीं गेंद को लेग साइड में पुल करके दो रन चुराने का प्रयास किया, लेकिन यहां स्क्वायर लेग पर तैनात लाबुशेन ने गेंद पर तेजी से झपटते हुए विकेटकीपर के हाथ में शानदार थ्रो किया और शान्तो की पारी समाप्त हो गई।

यह भी पढ़ें- BAN Vs AUS: तौहीद हृदोय की छोटी मगर मोटी पारी, बांग्लादेश के लिए इतिहास के पन्नों में हुए अमर

लाबुशेन यहीं नहीं रुके। उन्होंने विपक्षी टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी महमूदुल्लाह को भी रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। महमूदुल्लाह अपनी टीम के लिए चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

हृदोय द्वारा हल्के हाथों से खेली गई गेंद पर महमूदुल्लाह ने रन चुराने का प्रयास किया, लेकिन चुस्त दुरुस्त तैयार लाबुशेन ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। लाबुशेन ने तेजी से गेंद पर झपटते हुए एक हाथ से गेंद को थ्रो किया और सटीक निशाने से स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी।

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए शान्तो और महमूदुल्लाह:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शान्तो और महमूदुल्लाह को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन दोनों बल्लेबाज इस शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। मैच के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शान्तो ने कुल 57 गेंदों का सामना किया। इस बीच छह चौके की मदद से 45 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं महमूदुल्लाह ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में 32 रन का योगदान दिया।

First published on: Nov 11, 2023 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version