KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो अब तक सही साबित होता नजर आ रहा है। आरसीबी के गेंदबाज चढ़कर बॉलिंग कर रहे हैं। तेज गेंदबाज डेविड विली ने भी शानदार बॉलिंग की।
विली ने अय्यर-मंदीप को मारा बोल्ड
वेकेटेंश अय्यर और गुरबाज ने कोलकाता के लिए ओपनिंग की थी। दोनों बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन डेविड विली ने अपने एक ही ओवर में पूरा खेल बदल दिया। विली ने सबसे पहले अय्यर को बोल्ड किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मंदीप सिंह को भी अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। जिससे कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई।
फिलहाल रहमतउल्ला गुरबाज और रिंकू सिंह क्रीच पर जमे हुए हैं। कप्तान नीतीश राणा भी सस्ते में निपट गए। 7 ओवर में कोलकाता का स्कोर 51 रन है। जबकि उसके तीन बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। आरसीबी की तरफ से अभ तक दो विकेट डेविड विली और एक विकेट माइकल ब्रेसवेल को मिला है।