नई दिल्ली: रिंकू सिंह...वो दिन दूर नहीं जब ये बेहतरीन बल्लेबाज आपको टीम इंडिया की जर्सी में खेलता दिखे। जी हां, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए भले ही इस सीजन सफर खत्म हो गया हो, लेकिन रिंकू का नाम सबसे ऊपर है। शनिवार को होम ग्राउंड कोलकाता में रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित कर दी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में महज 1 रन से हार के बावजूद इस युवा खिलाड़ी ने चर्चा बटोर ली है।
रिंकू ने आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी
केकेआर के बल्लेबाजों के एक-एक कर आउट होने के बाद रिंकू ने आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी। उन्होंने 33 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के ठोक 203.03 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 67 रन जड़कर महफिल लूट ली। नवीन उल हक के आखिरी और पारी के 19वें ओवर में उन्होंने दे-दनादक चौके-छक्के कूट एक बार तो मैच बना दिया। इस ओवर में उन्होंने 110 मीटर का शानदार छक्का ठोक अपनी फिफ्टी जमाई।
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ठोका 110 मीटर का छक्का
ये नजारा पांचवीं गेंद पर देखने को मिला। पहली तीन गेंदों में तीन चौके ठोक रिंकू ने नवीन की लाइन ही बिगाड़ दी। इसके बाद चौथी गेंद पर दो रन लेकर उन्होंने स्ट्राइक अपने पास रख ली। कुछ समय पहले तक अराउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे नवीन ने दिशा बदली और वे ओवर द विकेट गेंद फेंकने आ गए। जैसे ही उन्होंने पांचवीं गेंद डाली, रिंकू ने घुटने मोड़े और टप्पा पड़ते ही बॉल को जमीन से उठाकर डीप स्क्वेयर के ऊपर से 110 मीटर का छक्का ठोक डाला। इस छक्के के साथ ही रिंकू ने महज 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। रिंकू का ये आईपीएल 2023 में छठा सबसे लंबा छक्का था। फाफ डु प्लेसिस का 115 मीटर का छक्का इस सीजन अब तक सबसे लंबा छक्का है।
19वें ओवर में ठोके 20 रन
पिछले ओवर में महज 5 रन देकर वापस लौटे नवीन उल हक इस ओवर में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 19वें ओवर में 20 रन लुटाए। पूरे मैच में उन्होंने 4 ओवर किए और 46 रन देकर बिना विकेट रहे।