TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

KKR vs LSG: ‘पूरे देश को पता है…’, रिंकू सिंह के बारे में बड़ी बात बोल गए नितीश राणा

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के 68वें मुकाबले में 1 रन से शिकस्त देकर भले ही प्लेऑफ में जगह बना ली हो, लेकिन असली महफिल तो रिंकू सिंह ने लूट ली। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पांचवें नंबर पर उतरे रिंकू ने आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी। […]

KKR vs LSG Rinku Singh Nitish Rana
नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के 68वें मुकाबले में 1 रन से शिकस्त देकर भले ही प्लेऑफ में जगह बना ली हो, लेकिन असली महफिल तो रिंकू सिंह ने लूट ली। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पांचवें नंबर पर उतरे रिंकू ने आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी। उन्होंने 33 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के ठोक 203.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 67 रन जड़े। रिंकू ने आखिर बॉल पर छक्का भी ठोका, लेकिन केकेआर एक रन से चूक गई। मैच के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने रिंकू सिंह के बारे में बड़ी बात कही।

हमारी टीम में टॉप 4 फिनिश करने की काबिलियत थी

राणा ने हार के बाद कहा- मुझे पता है कि रिजल्ट हमारे लिए नहीं गया, लेकिन टूर्नामेंट से कई पॉजिटिव चीजें मिली हैं। हम आगे इम्प्रूव करेंगे और बैटर टीम के साथ आएंगे। ड्रेसिंग रूम में क्या होती है चर्चा? इस सवाल पर राणा ने कहा- जब आप दुनिया की बेस्ट लीग में परफॉर्म करना चाहते हैं तो आपको तीनों विभागों में अच्छा करना पड़ता है। मुझे लगता है कि हमारी टीम में टॉप 4 फिनिश करने की काबिलियत थी। कप्तान के तौर पर मुझे बुरा लग रहा है।

14 मैच में 14 बार माइक पकड़ा, तब मैंने रिंकू सिंह की ही बात की

रिंकू सिंह के बारे में नितीश ने कहा- 14 मैच में 14 बार माइक पकड़ा, तब मैंने रिंकू सिंह की ही बात की है। वह मेरा बुहत क्लोज है। उसने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। पूरे देश को पता है कि उसने क्या किया है। जब उसने ऐसा किया है तो वह कुछ भी कर सकता है। इस जीत के बाद जहां एलएसजी ने 17 अंकों के साथ क्वालिफाई कर लिया, तो वहीं केकेआर की उम्मीदों पर पानी फिर गया। एलएसजी अब एलिमिनेटर में नजर आएगी।


Topics:

---विज्ञापन---