TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

KKR vs GT: सुयश से छूटा मिलर का कैच, आगबबूला हो गए आंद्रे रसेल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में जीटी के बल्लेबाजों ने लास्ट ओवरों में ऐसी तबाही मचाई कि केकेआर के जबड़े से मैच छीन लिया। एक समय ऐसा आया जब गुजरात टाइटंस को 37 गेंदों में जीत के लिए 73 रन बनाने थे, लेकिन 14वें ओवर […]

KKR vs GT Suyash Sharma Andre Russell Nitish Rana David Miller
नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में जीटी के बल्लेबाजों ने लास्ट ओवरों में ऐसी तबाही मचाई कि केकेआर के जबड़े से मैच छीन लिया। एक समय ऐसा आया जब गुजरात टाइटंस को 37 गेंदों में जीत के लिए 73 रन बनाने थे, लेकिन 14वें ओवर के बाद बाजी ऐसी पलटी कि सब देखते रह गए। विजय शंकर और डेविड मिलर ने मिलकर ताबड़तोड़ रन बरसाए और जीटी को 18वें ओवर में ही जीत दिला दी। हालांकि मिलर को एक जीवनदान भी मिला। सुयश शर्मा से उनका कैच छूट गया था, जिसके बाद आंद्रे रसेल गुस्से से लाल-पीले हो गए।

16वें ओवर में दिखा नजारा 

ये नजारा 16वें ओवर के दौरान देखने को मिला। आंद्रे रसेल ने डेविड मिलर को पहली गेंद डाली तो बल्लेबाज ने इस पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन बॉल हवा में दूर तक उड़ गई, जैसे ही बॉल नीचे आई सुयश इसे जज नहीं कर सके और कैच उनके हाथ से टपक गया। सुयश से कैच छूटता देख रसेल को इतना गुस्सा आया कि वे बुरी तरह बौखला गए। उनका गुस्सा चेहरे पर साफ दिखाई दिया। वहीं केकेआर कप्तान नितीश राणा ये कैच छूटने के बाद मुंह पर हाथ रखकर घुटनों के बल बैठ गए।
और पढ़िए - Asian Championships 2023: सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास, 58 साल बाद भारत को दिलाया गोल्ड
और पढ़िए - IPL 2023: ‘आखिरी के ओवरों में हम’ रोमांचक हार पर क्या बोले एमएस धोनी?

शंकर और मिलर ने बरसाए ताबड़तोड़ रन 

इस कैच के ड्रॉप होने के बाद शंकर और मिलर ने ताबड़तोड़ रन बरसाए। शंकर ने 24 गेंदों में 2 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 51 रन ठोके तो वहीं मिलर ने 18 गेंदों में 32 रन जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। इस तरह 37 गेंदों में 73 रन का पासा पलट जीटी ने ये मैच महज 24 गेंदों में अपने नाम कर लिया। पॉइंट्स टेबल में GT 8 मैचों में से 6 में जीत के बाद टॉप पर पहुंच गई है। जबकि केकेआर 9 में से 6 में हार के बाद सातवें स्थान पर आ गई है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---