TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

‘केशव भाई…जब भी आप क्रीज पर आते हैं तो वह यही गाना बजाते हैं’, राहुल ने महाराज की बीच मैदान में ली फिरकी

India vs South Africa, 3rd ODI Match 2023: तीसरे वनडे मुकाबले में राहुल और केशव के बीच दिलचस्प बातचीत हुई है, जो इस प्रकार है-

केएल राहुल और केशव महाराज। (Social Media)
India vs South Africa, 3rd ODI Match 2023: केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीकी जमीं पर अपनी कप्तानी का पताका फहराया है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम दूसरी बार वनडे फॉर्मेट में प्रोटियाज टीम को उनके घर में मात देने में कामयाब हुई है। मैच के दौरान पहले संजू सैमसन (108) और तिलक वर्मा (52) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः शतक और अर्धशतक लगाया। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को लक्ष्य से पहले ही ढेर कर दिया। मैच के दौरान उन्होंने महज 30 रन खर्च करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। आखिरी मैच के दौरान मैदान में एक बेहद दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। मेजबान टीम 177 रन के कुल स्कोर पर अपने छह महत्वपूर्ण विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी। मैदान में ऑलराउंडर खिलाड़ी केशव महाराज जमे हुए थे और टीम के ऊपर से हार का खतरा टालने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रहे थे। इस बीच बोलैंड पार्क में डीजे की धुन पर 'आदिपुरुष' फिल्म का फेमस सांग्स 'राम सिया राम' बजा। यह भी पढ़ें- IND Vs SA: ऐतिहासिक जीत में भारतीय टीम ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी इस गाने के बजते ही विकेट के पीछे से भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा, 'केशव भाई...जब भी आप क्रीज पर आते हैं तो वह यह गाना (राम सिया राम) बजाते हैं।' इसपर महराज ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'हां।' बात करें आखिरी मुकाबले में महाराज के प्रदर्शन के बारे में तो उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। उन्होंने टीम के लिए पहले गेंदबाजी के दौरान 10 ओवरों के स्पेल में 3.70 की इकोनॉमी से महज 37 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की। वहीं बल्लेबाजी के दौरान आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 रन का योगदान दिया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.