TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

World Cup 2023: पिच विवाद में अब केन विलियमसन की एंट्री, सेमीफाइनल में मिली हार पर बोले कीवी कप्तान

ODI World Cup 2023: वानखेड़े की पिच को लेकर सेमीफाइनल मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बड़ी बात करते हुए पिच का तारीफ की है।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023: बीते दिन सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। वहीं मैच इस्तेमाल हुई पिच को लेकर काफी बाते भी हुई और पिच बदलने की बात भी सामने आई थी। लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने माना की वानखेड़े की पिच काफी अच्छी थी। बता दें, इस पिच पर टूर्नामेंट में पहले भी मुकाबले खेले जा चुके हैं।

पिच को लेकर विलियमसन ने कही बड़ी बात

कीवी कप्तान ने माना की इस्तेमाल होने के बाद भी ये पिच काफी शानदार थी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में बोलते हुए केन विलियमसन ने कहा कि "भले ही ये इस्तेमाल हुआ विकेट था लेकिन फिर भी पिच काफी शानदार थी और भारतीय खिलाड़ियो ने बल्लेबाजी के दौरान इसका भरपूर फायदा उठाया। वहीं हमने देखा की शाम होते-होते यहां स्थिति बदल गई थी। लेकिन फिर भी वास्तव में हमने अच्छा खेल खेला।" भले ही सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में न्यूजीलैंड हार गई हो लेकिन फिर भी टीम ने आखिर तक हिम्मत नहीं हारी और विलियमसन को अपनी टीम पर काफी गर्व भी है। ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचकर गदगद हुए डेविड बेकहम, सचिन तेंदुलकर को लेकर कही बड़ी बात

वानखेड़े में जमकर गरजा भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला

बात दें, इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 397 रन बनाए थे। भारत की तरफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 117, श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 80, रोहित शर्मा 47 और केएल राहुल ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी का कहर देखने को मिला। शमी ने अकेले 7 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया था। 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 134 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 69 रनों की पारी खेली थी। अब विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा।  


Topics:

---विज्ञापन---