TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

World Cup 2023: टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी इंजर्ड! प्रैक्टिस सेशन में लगी चोट, क्या है ताजा अपडेट

World Cup 2023, Team India Injury: भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को आखिरी लीग मैच खेलेगी। मैच से पहले एक खिलाड़ी की चोट की खबर मिली।

Ishan Kishan Injury News Jasprit Bumrah Bowling IND vs NED World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
World Cup 2023: भारतीय टीम मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में लगातार आठ मैच जीतकर एकमात्र अजेय टीम बनी है। रविवार 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका को भी बुरी तरह पीटने के बाद टीम ने नंबर एक स्थान कब्जा लिया था। पर टीम अभी अपने उपकप्तान और स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्यी की चोट से उभर नहीं पाई है। हार्दिक के बिना हालांकि, टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा है लेकिन उनके ना होने से टीम बैलेंस चिंता का विषय रहता है। इसी बीच बुधवार को टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी मिली।

किसे लगी चोट?

दरअसल भारतीय टीम को 12 नवंबर रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। उस मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। इस सत्र में जसप्रीत बुमराह ने जमकर पसीना बहाया और अपनी तीखी शॉर्ट पिच गेंदों से बल्लेबाजों को कड़ा अभ्यास करवाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दौरान उनकी एक गेंद पर टीम इंडिया कै वैकल्पिक विकेटकीपर और ओपनर ईशान किशन चोटिल हो गए। किशन के पेट में एक गेंद लगी और वह गिर गए। यह भी पढ़ें:- Champions Trophy: इंग्लैंड की जीत से श्रीलंका को नुकसान, चैंपियंस ट्रॉफी से ये दो टीमें हो जाएंगी बाहर!

क्या है ताजा अपडेट?

अगर ताजा अपडेट की बात करें तो चोट लगने के बाद ईशान तुरंत मैदान पर ही लेट गए। इसके बाद उनको इलाज के लिए ले जाया गया। उन्होंने ट्रीटमेंट करवाया और वह थोड़ी देर बाद सही भी नजर आए। उनकी इस चोट को हालांकि, गंभीर नहीं बताया गया है। लेकिन हार्दिक के दर्द से गुज रहे टीम मैनेजमेंट की सांसें कुछ देर के लिए जरूर अटक गई होंगी। ईशान ने वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती दो मुकाबले बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे। उस वक्त शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित थे। गिल की वापसी के बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है। यह भी पढ़ें:- ENG vs NED Analysis: इंग्लैंड को लगातार 6 हार के बाद मिली जीत, Semifinal की रेस से अब 4 टीमें बाहर अगर इस अभ्यास सत्र की बात करें तो मैच से पहले टीम इंडिया का यह ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था। इसमें सभी खिलाड़ी नहीं दिखे, बल्कि कुछ खिलाड़ियों ने ही हिस्सा लिया। इसमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव नजर नहीं आए। वहीं शुभमन गिल ने इस सत्र में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान गिल ने भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को काफी धोया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.