IPL History: आईपीएल में जितनी लड़ाई टीमों में खिताब जीतने के लिए होती है, उतना ही टशन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच भी होता है। क्योंकि सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है। जिसके लिए बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन देखने को मिलता है। ऐसे में आईपीएल के 15 सीजन में अब तक किन खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप जीते हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
क्या होता है ऑरेंज कैप
आईपीएल में किसी भी टीम का बल्लेबाज अगर पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है तो उसे ऑरेंज कैप दी जाती है, 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब यह कैप ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज शॉन मार्श ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए जीता था। जबकि 2022 में हुए 15वें सीजन में इस कैप पर जोश बटलर ने अपना कब्जा जमाया था। खास बात यह है इस बार भी ऑरेंज कैप के लिए तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां देखिए ऑरेंज कैप की पूरी लिस्ट।
और पढ़िए -PAK vs AFG: अरे ये क्या हुआ…नसीम शाह ने बॉल के बजाय गिल्लियों में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो
आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज
शॉन मार्श (पंजाब किंग्स) 616 रन साल 2008
मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स) 572 रन साल 2009
सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) 618 रन साल 2010
क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) 608 रन साल 2011
क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) 733 रन साल 2012
माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स) 733 रन साल 2013
रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइटर्स ) 660 रन साल 2014
डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद ) 562 रन साल 2015
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) 973 रन साल 2016
डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 641 रन साल 2017
केन विलियिमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) 735 रन साल 2018
डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 692 रन साल 2019
केएल राहुल (पंजाब किंग्स) 670 रन साल 2020
ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) 635 रन साल 2021
इस टीम के खिलाड़ियों ने जीता सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप
आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप जीतने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद रही है। हैदराबाद के 4 बल्लेबाजों ने ऑरेंज कैप जीता है। हैदराबाद के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरू के बल्लेबाजों ने भी 3-3 बार ऑरेंज कैप जीता है। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने 2 और राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने ऑरेंज कैप का खिताब 1-1 बार जीता है।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें