IPL 2025, Orange Cap: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 10 टीमें एक खिताब के लिए भिड़ रही हैं. अब तक हुए मैचों में कई खिलाड़ियों ने बल्ले से कमाल किया है. 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. 2 मार्च को आरसीबी के खिलाफ 49 रन बनाने वाले साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. 14 मैचों के बाद यह कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के हाथों में है. आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस कैप को हासिल करना चाहते हैं.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में साई सुदर्शन, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर और निकोलस पूरन अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यही खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं. पूरन नंबर 1 के साथ इस पर कब्जा जमाए हुए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 189 रन बनाए हैं. पूरन इस सीजन लखनऊ के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले दो मैचों में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 13 छक्कों की बारिश की थी.
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- निकोलस पूरन- 189 रन
- साई सुदर्शन- 186 रन
- जोस बटलर- 166 रन
- श्रेयस अय्यर- 149 रन
- ट्रेविस हेड- 136 रन
दूसरे नंबर पर पहुंचे साई सुदर्शन आए
आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन मौजूद हैं, जो अब तक 3 मैचों में 186 रन बना चुके हैं. वो पहले नंबर पर आने से सिर्फ 3 रन दूर हैं. अगर मैच में पूरन फेल रहे और साई का बल्ला चला तो फिर पूरन की बादशाहत खत्म हो जाएगी.
क्या है ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप आईपीएल का एक अवॉर्ड है. हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को यह दी जाती है. सीजन के दौरान जो भी बल्लेबाज टॉप रन स्कोरर होता है वो ऑरेंज कैप पहनकर मैदान पर उतरता है. यह इस लीग के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत उपलब्धियों में से एक है, जिसे हासिल करने के लिए बल्लेबाजों के बीच रन बनाने की होड़ जारी रहती है.