TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IPL 2024 को लेकर बड़ा अपडेट! आईपीएल चेयरमैन ने बताया कहां खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट?

IPL 2024 Venue, Arun Kumar Dhumal: आईपीएल चेयरमैन ने अब बता दिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पूरे टूर्नामेंट का कहां आयोजन होगा।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 21, 2023 15:02
Share :
IPL 2024 To Be Played in India IPL Chairman Arun Kumar Dhumal Confirms Despite Loksabha Elections 2024

IPL 2024: भारत में पिछले कुछ सालों से मार्च से मई तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम देखने को मिलती है। पर हर पांच साल में जब लोकसभा इलेक्शन देश में होते हैं तो आईपीएल के आयोजन पर कई अटकलें लगने लगती हैं। साल 2009 में भारत से बाहर साउथ अफ्रीका में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। फिर 2014 में कुछ मैच यूएई में शिफ्ट किए गए थे। अब इसके बाद साल 2019 में चुनाव के बाद आईपीएल का आयोजन हुआ था। इस साल भी टूर्नामेंट के आयोजन पर कई अटकलें लग रही हैं।

कहां होगा IPL 2024 का आयोजन?

इसको लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने अब एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार धूमल ने साफ कर दिया है कि आईपीएल का आयोजन पूरी तरह से भारतीय सरजमीं पर ही होगा। इसको लेकर उन्होंने तस्वीर साफ कर दी है। साल 2019 में चुनावों के बाद आईपीएल का आयोजन हुआ था। ऐसा ही कुछ अगले साल भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल इन अटकलों के ऊपर से चेयरमैन ने पर्दा हटा दिया है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत से बाहर होगा।

यह भी पढ़ें:- कोहली के वाइड बॉल विवाद से लोगों को याद आए अश्विन! वो Wide थी तो ये क्यों नहीं? सोशल मीडिया पर उठे सवाल

क्या बोले IPL चेयरमैन?

धूमल ने जागरण के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘साल 2019 में चुनाव थे लेकिन हमने सफलतापूर्व भारत में ही इसका आयोजन करवाया था। इस बार भी मुझे लगता है कि हमारी सुरक्षा व्यवस्थाएं सक्षम हैं कि हम दोनों आयोजन एकसाथ करवा सकते हैं। हालांकि, हमें इसका कार्यक्रम तय करने में समय लगेगा। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखें घोषित करने के बाद ही हम इस पर कोई काम कर पाएंगे।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘यह भी देखने वाली बात होगी कि किस चरण में कौन से प्रदेश में चुनाव होंगे। उसी हिसाब से हम शेड्यूल बनाने की कोशिश करेंगे। हम सरकार के साथ मिलकर इस पर काम करेंगे। सरकार के मार्गदर्शन से ही हम आईपीएल का सफल आयोजन करेंगे।’

यह भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट को लेकर पूर्व दिग्गज की सलाह, ये बताया बेस्ट ऑप्शन

First published on: Oct 21, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version