IPL 2024 Start Date Final Match Schedule Report: भारत ही नहीं पूरी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें संस्करण का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है। इस नीलामी से एक दिन पहले टूर्नामेंट शुरू होने की तारीख और फाइनल मुकाबले से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। क्रिकबज की इस रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2024 का आगाज मार्च के अंतिम हफ्ते में हो सकता है।
कब शुरू हो सकता है आईपीएल 17?
ऑक्शन से पहले क्रिकबज की रिपोर्ट में जानकारी मिली कि 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज हो सकता है। जबकि फाइनल मुकाबला मई के अंत में खेला जा सकता है। हालांकि, अभी यह फाइनल तारीख नहीं हैं। आईपीएल 17 के वेन्यू पर भी सस्पेंस है। क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट का कहां आयोजन होगा इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है।
IPL ऑक्शन पहली बार विदेश में...
आईपीएल 2024 के लिए पहली बार विदेश में ऑक्शन होने जा रहा है। दुबई के कोका-कोला एरेना में नीलामी का आयोजन होना है। इस ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर करवाए हैं। जबकि इसमें से सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 77 की ही बोली कंफर्म हो पाएगी। इससे पहले 2008 से 2023 तक किसी भी सीजन के ऑक्शन विदेश में नहीं हुए थे।