Vijay Hazare Trophy 2023: इन दिनों जहां एक तरफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ देश में विजय हजारे ट्रॉफी भी खेली जा रही है। जिसमें कई सीनियर और युवा खिलाड़ी अपने-अपने राज्य की टीमों की तरफ से खेल रहे हैं।
कई खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। उनमे से एक खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से खेलता है जो अब इस ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है। जी हैं हम बात कर रहे हैं रजत पाटीदार की, जिन्होंने मध्य प्रदेश की तरफ से एक शानदार पारी खेली है।
ये भी पढ़ें:- World Cup हार के बाद सूर्यकुमार यादव को कैसे मिला ‘Motivation’, PM Modi और फैंस को दिया श्रेय
रजत ने 27 गेंदों पर ठोके 70 रन
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में आज मध्य प्रदेश और नागालैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में महज 132 रन ही बनाए। जिसके बाद मध्य प्रदेश के सामने जीत के लिए 133 रनों का आसान सा लक्ष्य था और इस लक्ष्य को और ज्यादा आसान बनाया रजत पाटीदार ने। मध्य प्रदेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रजत ने महज 27 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच को मध्य प्रदेश ने सिर्फ 9.3 ओवर में ही जीत लिया। रजत के अलावा यश दुबे ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मध्य प्रदेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलवंत ने 4 और कुमार कार्तिकेय ने 3 विकेट हासिल किए।
रजत IPL में RCB के लिए मचाते है धमाल
रजत पाटीदार ने साल 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अभी तक रजत आईपीएल में 12 मैच खेल चुके हैं जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 144.29 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले है।
आईपीएल में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलते है। बता दें, आईपीएल के पिछले सीजन में रजत इंजरी के चलते खेल नहीं पाए थे लेकिन अब इंजरी से उभरने के बाद उन्होंने मैदान पर धमाकेदार वापसी की है।