Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL 2024 Auction: युवराज की होगी आईपीएल ऑक्शन में एंट्री, देखें कितना है बेस प्राइस?

IPL 2024 Auction Yuvraj Base Price: आईपीएल के 17वें संस्करण के लिए मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होगा। इसमें युवराज का नाम भी शामिल है।

IPL 2024 Auction Yuvraj Base Price Auction Details Dubai (Image Credit- Twitter)
IPL 2024 Auction Yuvraj Base Price: आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। हालांकि, बोली सिर्फ 77 खिलाड़ियों पर ही लगेगी। इन 333 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक ऐसा भारतीय नाम भी है जिसे देख शायद फैंस कंफ्यूज हो सकते हैं। यह नाम है युवराज का। जी हां, आईपीएल 17 के ऑक्शन में युवराज का नाम आ सकता है। मगर भारतीय फैंस के मन में एक बार जरूर आया होगा कि आखिर यह युवराज सिंह तो नहीं। युवराज सिंह की बात करें तो वह आखिरी बार 2019 आईपीएल में खेले थे। पर यहां युवराज नाम के दूसरे खिलाड़ी की हो रही है।

कौन है ये क्रिकेटर युवराज?

दरअसल ये युवराज नाम का क्रिकेटर है युवराज चुदासामा (Yuvraj Chudasama)। 28 वर्षीय ये क्रिकेटर सौराष्ट्र से आता है। उन्होंने दो फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट ए और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2, लिस्ट ए में 20 और टी20 में 13 विकेट झटके हैं। इसी साल अक्टूबर में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका नाम चर्चा में आया था। इस खिलाड़ी ने दो मैचों में 4 विकेट झटके थे। उनका नाम जरूर युवराज है लेकिन अभी युवराज सिंह से वह कोसों दूर हैं।

कितना है युवराज का बेस प्राइस?

आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए युवराज का नाम 20 लाख बेस प्राइस वाले स्लैब में रखा गया है। वह एक स्पिन गेंदबाज हैं जो अंत के ओवर्स में महत्वपूर्ण 20-25 रन भी बना सकते हैं। ऐसे खिलाड़ी कि वैसे आईपीएल में अक्सर डिमांड रहती है। वह अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। देखना होगा कि आगामी ऑक्शन में कोई फ्रेंचाइजी उनके नाम पर सहमति जताती है या नहीं। अगर उन्हें खरीदा जाता है तो पहली बार वह आईपीएल में खरीदे जा सकते हैं। इससे पहले कभी इस लीग में वह नहीं खेले हैं और ना खरीदे गए हैं। आईपीएल 2022 के ऑक्शन में वह अनसोल्ड भी रहे थे। आईपीएल के आगामी ऑक्शन में 20 लाख बेस प्राइस के 206 खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन इसमें से ज्यादातर के हाथ निराशा ही लगेगी। आईपीएल ऑक्शन में 333 में से सिर्फ 77 खिलाड़ी ही सोल्ड हो पाएंगे जबकि बाकी अनसोल्ड जा सकते हैं। 256 खिलाड़ी कम से कम अनसोल्ड रह सकते हैं। वहीं 160 से ऊपर भारतीयों का भी नाम इसमें शामिल हो सकता है। ऐसे में युवराज और उनके जैसे घरेलू खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन में खरीदार मिलने की राह आसान नहीं होने वाली है।


Topics:

---विज्ञापन---