TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IPL 2023: लखनऊ की टीम में क्यों नहीं खेल रहे क्विंटन डी कॉक? केएल राहुल ने बताई वजह

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को जयपुर में आईपीएल का 26वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में फैंस को उम्मीद थी कि क्विंटन डी कॉक केएल राहुल के साथ LSG की पारी की शुरुआत करेंगे, हालांकि उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में नदारद पाकर फैंस हैरान रह गए। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 20, 2023 10:51
Share :
IPL 2023 Quinton De Kock KL Rahul

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को जयपुर में आईपीएल का 26वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में फैंस को उम्मीद थी कि क्विंटन डी कॉक केएल राहुल के साथ LSG की पारी की शुरुआत करेंगे, हालांकि उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में नदारद पाकर फैंस हैरान रह गए। शानदार फॉर्म में चल रहे डी कॉक टीम में शामिल होने के बाद से ही क्यों नहीं खेल रहे? कप्तान केएल राहुल ने इसकी वजह बताई है।

काइल मेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं 

सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल ने टॉस के दौरान कहा – यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्विंटन जैसे किसी व्यक्ति को बाहर बैठना पड़ा, लेकिन केवल चार विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। उन्हें बस कुछ और समय के लिए इंतजार करना होगा। काइल वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए बुरा लग रहा है। मैंने क्विंटन के साथ खेलने और ओपनिंग करने का आनंद लिया है, लेकिन अभी के लिए वह अभी भी नहीं खेल रहा है।

और पढ़िए – IPL 2023, RR vs LSG: आईपीएल 2023 की टॉप 2 टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देख सकेंगे लाइव

काइल मेयर्स ने ठोके रन 

डी कॉक सुपर जायंट्स के सीजन के शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे तब अपनी टीम के लिए वनडे सीरीज खेल रहे थे। उनकी अनुपस्थिति में टॉप ऑर्डर पर काइल मेयर्स को भेजा गया। जिन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए खूब रन जड़े। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले मेयर सुपर जायंट्स के लिए पांच पारियों में 168 रन के साथ अग्रणी रन-स्कोरर थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 168.00 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं।

टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है: डी कॉक 

सुपर जायंट्स ने मेयर, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और तेज गेंदबाजों में से मार्क वुड या नवीन उल हक समेत अपने चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में इस्तेमाल किया है। डी कॉक के टीम में आने के बावजूद टीम विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं बिगाड़ना चाहती। वहीं डी कॉक ने बुधवार के खेल से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा- “यह काफी सुकून भरा है।” “मैं इतने लंबे समय तक टीम में रहने का आदी नहीं हूं, लेकिन यह सब अच्छा है। टीम वास्तव में अच्छा कर रही है, इसलिए मुझे लगता है कि यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। मैंने किनारे पर बैठे कुछ और दोस्त बनाए हैं, लड़कों के साथ और भी बहुत कुछ सीखा है, जिन्हें देखकर मजा आया है।”

और पढ़िए – WTC Final 2023: भारत के खिलाफ फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी

फिट रहने के लिए कर रहा हूं मेहनत 

उन्होंने कहा कि वह खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। डी कॉक ने पूरे 2022 सीजन में राहुल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी। वे प्ले-ऑफ में भी पहुंचे। उन्होंने 36.28 के औसत और 148.97 के स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए। उन्हें इस साल से पहले 6.75 करोड़ रुपये पर बरकरार रखा गया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Apr 19, 2023 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version