TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव का T20 में जलवा बरकरार, तोड़ डाला फाफ डु प्लेसिस-जेसन रॉय का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव…टी-20 का वो बल्लेबाज जो कुछ समय पहले तक अपने बल्ले से कहर बरपाता नजर आ रहा था, लेकिन इस चमकते सितारे पर वो ग्रहण लगा कि एक के बाद एक पारी में उनकी फॉर्म खराब होती चली गई। कुछ समय से खामोश सूर्या का बल्ला एक बार फिर चल गया। शनिवार […]

Suryakumar Yadav 6000 Runs in T20
नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव...टी-20 का वो बल्लेबाज जो कुछ समय पहले तक अपने बल्ले से कहर बरपाता नजर आ रहा था, लेकिन इस चमकते सितारे पर वो ग्रहण लगा कि एक के बाद एक पारी में उनकी फॉर्म खराब होती चली गई। कुछ समय से खामोश सूर्या का बल्ला एक बार फिर चल गया। शनिवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

226वीं पारी में पूरे किए 6 हजार 

सूर्या ने टी-20 करियर की 226वीं पारी में अपने 6 हजार रन पूरे किए। इसी के साथ उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और जेसन रॉय का रिकॉर्ड तोड़ डाला। दरअसल, सूर्या टी-20 में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के 25वें बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और जेसन रॉय को पीछे छोड़ा। जिन्होंने 227वीं पारी में 6 हजार रनों का आंकड़ा छूआ था। इस मामले में शिखर पर क्रिस गेल का नाम दर्ज है। उन्होंने महज 162 ईनिंग में रिकॉर्ड बनाया था।
और पढ़िए - PAK vs NZ: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, 44.84 की एवरेज वाले बल्लेबाज को लगी चोट
और पढ़िए - चार दिन में दूसरी बार…रनआउट में शामिल रहे दिनेश कार्तिक, इस बार यूं हुआ कंफ्यूजन

23 गेंदों में ठोकी फिफ्टी 

सूर्या ने 17वें ओवर में शानदार चौका ठोक अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इस दौरान 7 चौके-2 छक्के ठोके और 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट मेंटेन की। शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्या को 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने शिकार बनाया। वे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अर्थव तायदे के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 26 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के ठोक 219.23 की स्ट़्राइक रेट से कुल 57 रन जड़े। सूर्या ने इससे पहले उन्होंने वानखेड़े में ही 43 रन की पारी खेली थी। हालांकि पिछले 10 मैचों में वे चार बार डक पर आउट हुए और एक भी फिफ्टी नहीं जमा पाए थे। लंबे समय बाद सूर्या की फिफ्टी और फॉर्म में वापसी देख फैंस खुश हो गए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.