IPL 2023: आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में जितेश शर्मा का नाम शामिल है। इस खिलाड़ी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने बड़ी भविष्यवाणी की है। रैना इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने ये तक कह दिया है कि जितेश जल्द ही टीम इंडिया से खेल सकते हैं।
ये वही जितेश शर्मा हैं, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल संजू सैमसन की जगह टीम इंडिया में शामिल किया था। लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। हालांकि अब सुरेश रैना की भविष्यवाणी के बाद माना जा रहा है कि जितेश की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
सुरेश रैना ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि 'जितेश पर पहले से ही सेलेक्टरों की नजरें लगी हुई हैं और वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। 29 वर्षीय विकेटकपीर मिड्ल ऑर्डर में भारत के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। वह अभी तक मिड्ल ऑर्डर में बहुत ही शानदार खेले हैं। उन्होंने कुछ अहम संक्षिप्त चमकदार पारियां खेली हैं।
जितेश एक आक्रामक खिलाड़ी
रैना ने जितेश को एक आक्रामक खिलाड़ी बताया। साथ ही कहा कि जितेश में विकेटकीपिंग क्षमता अच्छी है, जिस तरह जितेश ने बैटिंग की है, उनके अंदाज ने हर शख्स को प्रभावित किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि सेलेक्टर एक बार फिर से उन पर नजर दौड़ाएंगे। उनके प्रहार करने की योग्यता वास्तव में बहुत ही अच्छी है। भविष्य में आप पक्का उनके बल्ले से कई आतिशी पारियां देखेंगे।
अगर इस सीजन की बात करें तो ज्यादातर मिड्ल-लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले जितेश शर्मा ने अभी तक 11 मैचों में 160.49 के स्ट्रा.-रेट से 260 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी का पिछला सीजन भी बढ़िया रहा था।