IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा। इस शानदार टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम भी जयपुर में कैंप लगातार प्रेक्टिस कर रही है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जयुपर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप लगाया है, जहां संजू सैमसन सहित टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद हैं और हर दिन जमकर अभ्यास कर रहे हैं। जिसमें से कप्तान संजू सैमसन ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया जिसका वीडियो हर तरफ वायरल है।
और पढ़िए - IPL History: आईपीएल की बादशाह हैं यह टीमें, इन 6 फ्रेंचाइजी की किस्मत हमेशा रही खराब
संजू सैमसन ने जड़ा छक्का
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक रील शेयर की है। जिसमें कप्तान संजू सैमसन प्रेक्टिस कर रहे हैं और शानदार छक्के जड़ रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि संजू जैसे ही शॉट मारते हैं तो कौए डर के मारे हवा में उड़ जाते हैं और गेंद आसमान की सैर करके दूर गिरती है। वहीं वीडियो में कुछ बच्चे भी संजू का खेल देखते नजर आ रहे हैं।