TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IPL 2023: RR ने अश्विन से क्यों कराई ओपनिंग? संजू सैमसन ने बताईं 2 वजह

नई दिल्ली: बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल का आठवां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कभी मैच ने किंग्स की तरफ रुख बदला तो कभी कमान रॉयल्स के हाथ में रही, लेकिन अंतत: पंजाब किंग्स ने ये मुकाबला 5 रन से जीत लिया। सैम कुरेन ने लास्ट ओवर में 16 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 6, 2023 11:22
Share :
Ravichandran Ashwin Sanju Samson

नई दिल्ली: बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल का आठवां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कभी मैच ने किंग्स की तरफ रुख बदला तो कभी कमान रॉयल्स के हाथ में रही, लेकिन अंतत: पंजाब किंग्स ने ये मुकाबला 5 रन से जीत लिया। सैम कुरेन ने लास्ट ओवर में 16 रनों का बचाव कर टीम को दमदार जीत दिलाई। इस मैच में फैंस को रॉयल्स की ओर से एक अनोखा सरप्राइज मिला। दरअसल, जोस बटलर की जगह ओपनिंग करने उतरे रविचंद्रन अश्विन को देखकर फैंस चौंक गए। यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करने अश्विन को ही क्यों भेजा गया। इसके पीछे की पूरी कहानी कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद बताई।

बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा ट्रैक था

सैमसन ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा ट्रैक था, नई गेंद के साथ ज्यादा हलचल नहीं थी, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने हाई स्कोर वाले विकेट पर विविधताओं का इस्तेमाल किया। मुझे लगता है कि हमने उन्हें 197 तक सीमित करने के लिए अच्छा प्रयास किया।

और पढ़िए – RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के Prabhsimran Singh ने मचाया गदर, लगाए शानदार चौके-छक्के, देखें Video

बीच के ओवरों में बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ स्पिनरों से निपटने की योजना 

अश्विन की ओपनिंग करने की वजह बताते हुए सैमसन ने कहा- जोस पूरी तरह से फिट नहीं थे। दरअसल, कैच लेने के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी। हम चाहते थे कि बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल को मध्य क्रम में रखें। इसके पीछे की सोच बीच के ओवरों में दो स्पिनरों से निपटने की थी।

और पढ़िए – IPL 2023 RR vs PBKS: शिखर धवन ने अपने ही खिलाड़ी को दिया झटका, मात्र 1 गेंद खेलकर बाहर हुआ धाकड़ बैटर

कोचों ने ध्रुव जुरेल पर बहुत काम किया है

ध्रुव जुरेल की तारीफ कर सैमसन ने कहा- कोचों ने ध्रुव जुरेल पर बहुत काम किया है। हमारे पास आईपीएल से पहले एक वर्क वीक कैंप था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारी अकादमियों में काफी समय काम किया है, वो काबिले तारीफ है। गेंदें और जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं उससे मैं खुश हूं। मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन यह शुरुआत में ही थी, अगले गेम में इस तरह की चीजों के लिए बेहतर तैयार रहने की जरूरत है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Apr 06, 2023 12:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version