IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 के अभी तक 8 मैच खेले जा चुके हैं। नौवां मुकाबाल आरसीबी और केकेआर के बाीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। अब तक ऑरेंज कैप की रेस में ऋतुराज गायकवाड़ 149 रनों के साथ नंबर पर पर बने हुए हैं, जबकि काइल मेयर्स दूसरे नंबर पर हैं।
ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज को दी जाती है, जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। 5 अप्रैल तक हुए 8 मैचों के बाद देखें तो ऑरेंज कैप की रेस में सीएसके से ऋतुराज, लखनऊ की टीम से काइल मायर्स, पंजाब से शिखर धवन, राजस्थान रायल्स से संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स से डेविड वॉर्नर बने हुए हैं। डेविड वॉर्न के 2 मैच में 92 रन हैं, जो इस लिस्ट में सबसे नीचे मौजूद हैं।
और पढ़िए -IPL 2023 KKR vs RCB: टॉस के दौरान हुआ बड़ा कन्फ्यूजन, हैरान रह गए कप्तान नीतीश राणा
अगर आज के मैच की बात करें तो विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने शानदार बैटिंग करनी होगी और कम से कम फिफ्टी जमानी होगी। विराट ने पहले मुकाबले में 88 रनों की नाबाद पारी खेली थी और मुंबई के खिलाफ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे थे। अगर वह आज फिफ्टी जमा लेते हैं तो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ सकते हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें