नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 31 मार्च हो रहे आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वह एक ओर प्रेक्टि्स में छक्के लगाते नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर प्लेयर्स के साथ उनकी जुगलबंदी भी चर्चा का विषय बन रही है। इस बीच धोनी रॉकस्टार अंदाज में नजर आए हैं।
सीएसके ने शेयर किया वीडियो
सीएसके ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी रॉकस्टार बने नजर आ रहे हैं। धोनी गिटार बजाकर झूम रहे हैं तो वहीं शिवम दुबे, दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ उनके साथ नाचते दिख रहे हैं। ये वीडियो किसी विज्ञापन या प्रोमो की शूटिंग के दौरान का हो सकता है। इससे पहले धोनी नेट्स में प्रैक्टि्स के दौरान नो लुक सिक्स ठोकते नजर आए थे।
और पढ़िए -IND vs AUS: जडेजा ने निभाया वादा, ‘गुरु ज्ञान’ लेकर ऑस्ट्रेलिया लौटे मैथ्यू कुहनेमैन
धोनी की कप्तानी में हो सकता है आखिरी सीजन
कहा जा रहा है कि धोनी की कप्तानी में ये आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। पिछले सीजन उन्होंने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी, लेकिन जडेजा ने बीच में ही कप्तानी वापस कर दी थी। ऐसे में धोनी की कप्तानी में पिछला सीजन खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। सीएसके आठ बार आईपीएल फाइनलिस्ट रही है और चार बार आईपीएल जीती है। उनकी पिछली जीत आईपीएल के 2021 संस्करण में हुई थी, जहां उन्होंने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया। अब CSK की कोशिश अपना पांचवां खिताब जीतने की होगी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें