IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होने में 10 दिन का समय बचा है। इस लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज काइल जेमिसन आधिकारिक रुप से बाहर हो गए हैं। वे लंबे समय से चोटिल चल रहे थे। उनकी जगह टीम ने रिप्लेस्मेंट का भी ऐलान कर दिया है।
काइल जेमिसन की आधी रकम में मिल गया नया खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पहले आरसीबी के लिए खेलते थे, उन्हें सीएसके टीम ने काफी उम्मीदों के साथ ख़रीदा था। जैमीसन को सीएसके फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ रूपये की धनराशि के साथ ख़रीदा था। हालांकि वे चोटिल हो गए और उन्हें बाहर होना पड़ा। आखिरी मौके पर टीम ने काइल जैमीसन के रिप्लेसमेंट के रूप में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज को शामिल किया है।
और पढ़िए -IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report: चेन्नई में तेज गेंदबाजों का दिखेगा आतंक या स्पिनरों को होगी मदद? यहां देखें पिच रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले सिसांडा मेगाला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रूपये में ख़रीदा है। यही धनराशि सिसांडा मेगाला का बेस प्राइस थी।