नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। कभी-कभी 'कैप्टन कूल' मैच से इतर साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक करते भी नजर आते हैं। धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह दीपक चाहर के साथ अलग अंदाज में मजाक कर रहे हैं।
दीपक चाहर पर अचानक उठाया हाथ
दरअसल, दीपक सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो से बात कर रहे थे, इतने में धोनी वहां से गुजरे तो चाहर उनकी ओर ध्यान नहीं दे पाए। धोनी आगे बढ़ने लगे फिर अचानक उन्हें क्या सूझा कि दीपक चाहर को मारने के लिए हाथ उठा दिया। धोनी के अचानक हाथ उठाने पर चाहर चौंके फिर मुस्कुराने लगे। हालांकि ये सब मजाकिया अंदाज में हुआ।
बुधवार को CSK ने चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धोनी ने टॉस पर कहा- हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, हमने इस विकेट पर कुछ मैच खेले हैं। विकेट के धीमा होने की संभावना है। हम इस ट्रैक के बारे में शिकायत नहीं कर सकते। इसे सरल रखकर अपनी योजनाओं को अंजाम देने की कोशिश करेंगे।
मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। हालांकि कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। धोनी ने 9 गेंदों में 1 चौका-2 छक्के ठोक 20 रन जड़े। रुतुराज गायकवाड़ ने 24, डेवॉन कॉनवे ने 10, अजिंक्य रहाणे ने 21, शिवम दुबे ने 25 और अंबाती रायडू ने 23 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 21 रनों का योगदान दिया।