नई दिल्ली: आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होगा। 28 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी चेन्नई पहुंचे। यहां पहुंचते ही उनके फैंस का जमावड़ा लग गया। धोनी की एक झलक पाने को बेताब फैंस में एक नन्ही बच्ची भी शामिल थी। जैसे ही वो बच्ची धोनी के पास पहुंची, उसकी आंखों में चमक आ गई। माही ने भी इस बच्ची का दिल नहीं तोड़ा और खूब फोटो खिंचाए।
बेकाबू हुए फैंस
दूसरी ओर एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने की खबर आई तो फैंस भी पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनका ग्रैंड वैलकम किया गया। यहां भीड़ के बीच वे सीधे कार में बैठे और होटल पहुंच गए। सीएसके ने धोनी के होटल पहुंचते ही उनकी तस्वीर शेयर की। "थला धारिसनम, आखिरकार!" फ्रेंचाइजी ने पोस्ट को कैप्शन दिया। धोनी मई 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। वे करीब10 महीने के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेंगे।
सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने क्रिकबज से कहा- "नीलामी से पहले बीसीसीआई ने हमें बताया था कि इंग्लिश खिलाड़ी पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे।" इससे पहले स्टोक्स ने खुद बयान देकर कहा था कि चिंता न करें। मैं आईपीएल खेलने जाऊंगा। दरअसल, हाल ही स्टोक्स के चोटिल होने के बाद उनके आईपीएल में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई थी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें