नई दिल्ली: आईपीएल में एक बार फिर मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन शुरू हो गया है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी एमआई की शुरुआत हार से हुई है। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में MI को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। जबकि सीएसके ने 3 मैचों में लगातार दूसरी जीत हासिल की। एमआई ने बल्लेबाजी की शुरुआत तो बेहतर की, लेकिन इसके बाद पूरी टीम धराशायी हो गई। इस तरह 200 के स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद वाली टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी। जवाब में सीएसके ने ये मैच 18.1 ओवर में ही जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने करारी हार के बाद इसके कुछ कारण बताए।
हम बीच में ही रास्ता भटक गए
रोहित ने कहा- हम बीच में ही रास्ता भटक गए। हमने अच्छी शुरुआत को नहीं भुनाया। यह अच्छी पिच थी, लेकिन हम बीच के ओवरों में 30-40 रन कम थे। हमें उनके स्पिनरों को श्रेय, देना होगा। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में रखा। मैं मानता हूं कि हम इसका जवाब नहीं दे पाए।
रोहित ने आगे कहा- हमें अलग-अलग चीजों को आजमाने और आक्रामक होने की जरूरत है। थोड़ा बहादुर भी बनना होगा। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में युवा हैं, उन्हें कुछ समय देना होगा। इसमें समय लगेगा, लेकिन हमें उनका समर्थन करने और क्षमता पर पर्याप्त भरोसा दिखाने की जरूरत है।
सीनियर खिलाड़ियों को कदम बढ़ाने की जरूरत है
रोहित ने सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा- मेरे साथ शुरुआत करते हुए सीनियर खिलाड़ियों को कदम बढ़ाने की जरूरत है। हम आईपीएल की प्रकृति को जानते हैं। हमें कुछ मोमेंटम हासिल करने की जरूरत है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह मुश्किल होगा।
कप्तान ने आगे कहा- सिर्फ दो मैचों में सब कुछ खत्म नहीं हुआ है, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों को बल्ले से आगे बढ़ने की जरूरत है। यह टूर्नामेंट की प्रकृति है। यदि आप हार जाते हैं, तो यह गति को बाधित करेगा। हम बहुत कुछ सही करना चाहते थे।