IPL 2023, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार की शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी।
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं जो कि खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। वे इस मैच में रन बनाकर बल्ले से भी अपना योगदान देना चाहेंगे। वहीं पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में है। धवन दमदार फॉर्म में है और बल्ले से खूब रन बरसा रहे हैं।
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
अगर आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स पंजाब से आगे है। क्योंकि लखनऊ ने अभी तक आईपीएल में चार मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को सिर्फ एक में हार जबकि तीन में जीत मिली है। वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम ने भी अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें टीम को दो में हार और दो में जीत मिली है।