IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। इसमें सिर्फ 4 दिन बाकी हैं। इस सीजन से शुरू होने से पहले 7 खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ये सभी प्लेयर चोट और फिट नहीं होने के चलते आईपीएल से बाहर हुए हैं, जबकि 5 खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बना हुआ है।
चोटिल होकर बाहर होने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा मुंबई के 2 प्लेयर हैं, इसके बाद RCB का नाम है, जिसका एक खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जबकि 2 खिलाड़ियों के खेलने पर संशय है। वहीं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते शायद आईपीएल 2023 को मिस करेंगे।
इन 8 टीमों के खिलाड़ी हुए बाहर
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स
आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर होने वाले प्लेयर
जसप्रीत बुमराह (MI)
जाय रिचर्डसन (MI)
ऋषभ पंत (DC)
जॉनी बेयरस्टो (PBKS)
विल जैक (RCB)
काइल जैमिंसन (CSK)
प्रसिद्ध कृष्णा RR)
आईपीएल 2023 में इन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय
मुकेश चौधरी (CSK)
मोहसिन खान (LSG)
श्रेयस अय्यर (KKR)
रजत पाटीदार (RCB)
जोश हेजलवुड (RCB)
आईपीएल 2023 की पूरी जानकारी
आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को होगा। 21 मई को लीग का फाइनल मुकाबला होना है। कुल 12 जगहों पर मुकाबले होंगे। 70 लीग मैच खेले जाने हैं। इनमें 18 डबल हेडर यानी एक दिन में 2 मैच होंगे। कुल 10 टीमें इस लीग में हिस्सा ले रही हैं। पहला मैच चेन्नई बनाम गुजरात जायंट्स के बीच होना है।