IPL 2023 KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की दोपहर को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी।
जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी दोनों टीमें
गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस आईपीएल के मैच में रविवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी तो उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा जबकि पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद केकेआर जीत की लय कायम रखना चाहेगी।