IPL 2023: आईपीएल 2023 के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। डेविड विली के बाहर होने से इस टीम ने उनकी जगह केदार जाधव (Kedar Jadhav) को अपने साथ जोड़ा है। जाधव बाकि बचे हुए मैचों में मैदान पर दिख सकते हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने इस सीजन आरसीबी के लिए चार मैच खेले और 3 विकेट लिए थे। आरसीबी ने केदार को 1 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा है।
मराठी में कमेंट्री कर रहे थे जाधव
आईपीएल 2023 में अब तक केदार जाधव जियो सिनेमा पर कॉमेंट्री कर रहे थे। वह मराठी में कमेंट्री के जरिए इस लीग से जुड़े थे, क्योंकि इस सीजन के हिए हुए ऑक्शन में उन्हें खरीददार नहीं मिला था। लेकिन बीच सीजन में उनकी किस्मत पलटी और वह अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मैदान पर नजर आएंगे। केदार के आने से आरसीबी की मध्यक्रम मजबूत हो सकता है।
केदार जाधव इससे पहले भी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। 2016 और 2017 सीजन में वह इस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 16 पारियों में 26 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे। अब एक बार फिर वह आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं।
केदार जाधव ने आईपीएल में कुल 93 मैच खेले हैं। साल 2010 में आईपीएल डेब्यू करने वाले केदार ने 2021 में अपना आखिरी लीग मैच खेला था। उन्होंने 93 मैचों में 22 की औसत से 1196 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2020 में खेला था। केदार वनडे में दुनिया के उन चंद बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनका औसत 40+ और स्ट्राइक रेट 100+ का है।