IPL 2023, GT vs SRH Live Update: आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मैच SRH के कप्तान एडिन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए। शुभमन गिल ने 58 गेंद पर 101 रनों की शतकीय पारी खेली।
एक वक्त तक गुजरात ने 15 ओवर में 150 से ज्यादा रन बनाए लिए थे, लेकिन जब साईं सुदरर्शन आउट हुए तो जीटी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 16 से 20 ओवर के बीच 34 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। आखिर ओवर में भुवनेश्वर ने 2 रन देकर 4 विकेट लिए।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11गुजरात टाइटन्स- रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी