IPL 2023, GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को दूसरा मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और उप-विजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। पहले 'मोटेरा स्टेडियम' के नाम से पहचाने जाने वाले इस स्टेडियम का निर्माण 1983 में हुआ था और 2006 में इसे पुनर्निमित किया गया। साल 2021 में इसका नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया था।
इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। इस मैच में गुजरात की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी वहीं राजस्थान की टीम भी अपनी टॉप की पोजिशन बचाना चाहेगी।
Narendra Modi stadium pitch report: कैसी है अहमदाबाद की पिच?
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए अच्छी माना जीता है, लेकिन यहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और वह घातक साबित होते हैं। बशर्ते गेंदबाजी अच्छी लाइन लेंथ पर की जाए। पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में उछाल मिल सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आउटफील्ड धीमा तो नहीं, लेकिन बॉउंड्री लाइन बड़ी होने के चलते यहां सिंगल डबल पर अधिक फोकस रखना होगा। इस मैदान पर चौके-छक्के भी खूब पड़ते हैं।
Narendra Modi stadium records: कैसा है स्टेडियम का रिकॉर्ड?
यह मैदान आईपीएल के 20 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं।यहां उच्चतम स्कोर (207/7) कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अभी तक 3 बार आमने सामने हुई है। राजस्थान को आज भी गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत का इन्तजार है। अभी तक तीनों मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं। इसमें पिछले साल खेला गया फाइनल और प्लेऑफ का मैच भी शामिल है।