TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IPL 2023: विकेटकीपर के साथ हुई भयंकर टक्कर, फिर भी Yash Dayal ने लपक लिया असंभव कैच, देखें

IPL 2023: आईपीएल के 13वां मुकाबला गुजरात बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल ने एक कमाल का कैच पकड़ा है। असंभव कैच लपकते हुए उन्होंने केकेआर के सलामी बैटर Rahmanullah Gurbaz को आउट किया। यश दयाल ने पकड़ा हैरान करने वाला […]

IPL 2023 GT vs KKR live score Fabulous Catch by Yash Dayal
IPL 2023: आईपीएल के 13वां मुकाबला गुजरात बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल ने एक कमाल का कैच पकड़ा है। असंभव कैच लपकते हुए उन्होंने केकेआर के सलामी बैटर Rahmanullah Gurbaz को आउट किया।

यश दयाल ने पकड़ा हैरान करने वाला कैच

दरअसल, केकेआर इस मैच में 205 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है। यश दयाल ने यह कैच तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पकड़ा। यह ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे। उन्होंने शॉट बॉल पर बल्लेबाज को फंसाया। तेज गेंद बल्ले से ऐज लेकर हवा में गई। जिसे पकड़ने के लिए एक तरफ से विकेटकीपर श्रीकर भारत, जबकि दूसरी तरफ से फील्डर यश दयाल ने दौड़ लगाई।
और पढ़िए - IPL 2023: निकोलस पूरन की तबाही ने बना दिया मैच…15 गेंदों में फिफ्टी ठोक बनाया ये रिकॉर्ड

दोनों के बीच हुई टक्कर

दोनों गेंद के पास एक ही समय में पहुंचे। विकेटकीपर ने डाइव लगाई, लेकिन कैच मिस कर दिया। उधर फील्डर यश दयाल भी डाइव लगाते हुए आए विकेटकीपर से टकराते हुए असंभव कैच लपक ले गए। दोनों के बीच भयंकर टक्कर हुई, हालांकि किसी को भी चोट नहीं लगी है।

गुजरात बनाम केकेआर लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए हैं। पहले शुभमन गिल ने 39, साईं सुदरर्शन ने 53 जबकि अंत में विजय शंकर ने 63 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। अब केकेआर को मैच जीतने के लिए 205 रन बनाने होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ। इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा, विजय शंकर।
और पढ़िए - IPL 2023: एक बार फिर Golden Duck, ‘सूर्य’ की चमक पर पड़ा ग्रहण
कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकुल राय, नारायण जगदीसन।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.