IPL 2023, GT vs CSK: कल यानी 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है। पहला मैच पिचछे सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। यह मुकाबला विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब पहले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, नीचे पढ़िए विस्तार से।
चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं बेन स्टोक्स
आईपीएल 2023 में चेन्नई ने बेन स्टोक्स को बड़ी रकम देकर अपनी साथ जोड़ा है। इंग्लैंड का ये मैच विनर खिलाड़ी तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकता है। स्टोक्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि चोट के चलते वह इस आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करेंगे। वह सीएसके के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि वह टॉप ऑर्डर में आकर टीम को तेज शुरुआत दे सकते हैं।