IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सांतवा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। अपनी टीम की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए और उन्होंने साई सुदर्शन की भी खूब तारीफ की।
हार्दिक पांड्या ने कही ये बात
मैच के बाद गुजरात जायंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि - शुरुआत में यह अजीब था, हमें ठीक-ठीक पता नहीं था कि क्या हो रहा है लेकिन कुछ तो हो रहा था। हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा दिए। गेंदबाजों ने जिस तरह से वापसी की वह लाजवाब था। मैं अपनी सहज प्रवृत्ति के साथ जाता हूं, मुझे खुद का समर्थन करना पसंद है। मैं कुछ और सोचने के बजाय अपने फैसले का समर्थन करना पसंद करुंगा।
साई सुदर्शन कर रहे शानदार बल्लेबाजी - हार्दिक पांड्या
दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे जिन्होंने 62 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी से कप्तान हार्दिक भी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि - हम लड़कों को वहां आनंद लेने के लिए कहते हैं। यह आपको सही निर्णय लेने में मदद करता है। एक-दूसरे का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है।'
उन्होंने आगे कहा कि - 'वह (साई सुदर्शन) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। सपोर्ट स्टाफ को भी श्रेय और उन्हें भी। पिछले 15 दिनों में उसने जितनी बल्लेबाजी की है, उसका जो परिणाम आप देख रहे हैं, वह सब उसकी कड़ी मेहनत है। आगे बढ़ते हुए, अगर मैं गलत नहीं हूं, तो दो साल में वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और अंतत: भारत क्रिकेट के लिए भी कुछ अच्छा करेगा।'
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में DC ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।DC ने 37 के स्कोर तक पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श के विकेट गंवाए। इसके बाद डेविड वार्नर ने 37 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने का प्रयास किया।अंत में अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 36 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने साई सुदर्शन की 62 रनों की पारी के बदौलत इसे हासिल कर लिया।