TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL 2023, CSK vs GT: इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर क्या है एमएस धोनी की राय? कैप्टन कूल ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2023 का धमाकेदार आगाज हुआ। रंगारंग सेरेमनी के बाद एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच टॉस हुआ। इस बार आईपीएल नए नियमों के साथ आया है। इसलिए यह सीजन काफी खास है। इम्पैक्ट प्लेयर होना लग्जरी है […]

IPL 2023 CSK MS Dhoni
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2023 का धमाकेदार आगाज हुआ। रंगारंग सेरेमनी के बाद एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच टॉस हुआ। इस बार आईपीएल नए नियमों के साथ आया है। इसलिए यह सीजन काफी खास है।

इम्पैक्ट प्लेयर होना लग्जरी है

नए नियमों में इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी शामिल है। जिसके तहत प्लेइंग इलेवन के अलावा एक अतिरिक्त प्लेयर को गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए बुलाया जा सकेगा। हालांकि इस नियम को लेकर कई क्रिकेटर्स की अलग-अलग राय रही है, लेकिन कैप्टन कूल एमएस धोनी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- इम्पैक्ट प्लेयर होना लग्जरी है। इससे निर्णय लेना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि धोनी ने आगे ये भी कहा कि नियम की वजह से ऑलराउंडर का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है। और पढ़िए - IPL 2023, GT vs CSK, Updates: आईपीएल में गुजरात से लगातार तीसरी बार हारी चेन्नई, टाइटंस ने 5 विकेट से जीता मैच, देखें फुल...

खिलाड़ी इस मैच का पूरा आनंद लेंं

धोनी ने टॉस के बारे में कहा- हम भी गेंदबाजी करना चाह रहे थे। विकेट अच्छा लग रहा है और मुझे नहीं लगता कि यह बदलेगा। पता नहीं ओस पड़ेगी या नहीं क्योंकि कल रात बारिश हुई थी। यह स्टेडियम अन्य स्टेडियमों की क्षमता से दोगुना है। यहां शानदार माहौल है और तैयारी अच्छी है। हम काफी पहले इकट्ठे हो गए थे। टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी चुनी। उन्होंने कहा- हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां खेलना हमेशा अच्छा होता है। नई शुरुआत, नया सीजन काफी रोमांचक है। देश में लगभग सभी को धोनी से प्रेरणा मिली है। उनके प्रशंसक हर जगह हैं। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इस मैच का पूरा आनंद लें। परिणाम अपने आप आ जाएगा। और पढ़िए - CSK vs GT: ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल से काम मुश्किल…’, ओपनिंग मैच में जीत के बाद क्यों बोले हार्दिक पांड्या

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन):

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics: