नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ओपनिंग मैच से पहले सीएसके ने बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार को फ्रेंचाइजी ने बताया कि मुकेश चौधरी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर आकाश सिंह को टीम में शामिल किया है। पिछले सीजन आईपीएल में डेब्यू कर 16 विकेट लेने वाले मुकेश स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबर रहे हैं। इसलिए उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण से बाहर कर दिया गया है।
कौन हैं आकाश सिंह
भरतपुर राजस्थान में जन्मे 20 साल के आकाश सिंह भारत की अंडर -19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। वह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। जहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 9 लिस्ट ए मैचों में 14, 5 फर्स्ट क्लास में 10 और 9 टी-20 में 7 विकेट चटकाए हैं। वह 20 लाख रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े।
और पढ़िए -BAN vs IRE: ‘ टीम मैनेजमेंट ने बोला है…’, 8 साल बाद लौटे बल्लेबाज ने तूफानी बैटिंग का खोला राज
विश्व कप 2020 के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य आकाश सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 से पहले नीलामी के दौरान 20 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2021 के लिए बरकरार रखा गया। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पेसर ने U19 विश्व कप के दौरान 7 विकेट चटकाए।
और पढ़िए -IPL 2023: अब आएगा मजा…आईपीएल में 4 साल बाद इस खास चीज की वापसी, बिग स्क्रीन पर फ्री में मिलेगा टूर्नामेंट का लुत्फ
10वीं में फेल हुए थे आकाश सिंह
आकाश ने क्रिकेट की तैयारी जयपुर से की थी। यहां 2017 में एकेडमी की ओर से खेलते हुए एक ओपन टूर्नामेंट में उन्होंने एक मैच में बिना रन देकर 10 विकेट चटका डाले थे। इसके बाद उन्हें अंडर 16 और अंडर 10 टीम में चुना गया.
आकाश को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून रहा। इस वजह से उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। यही कारण रहा कि वे 10वीं की परीक्षा में कई बार फेल हुए। उन्होंने राजस्थान के लिए अंडर 16, अंडर 19 में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें