IPL 2023: आईपीएल 2023 में पहला मुकाबला खेलने वाले हैदराबाद के कप्तान एडिन मार्करम पहली गेंद पर आउट हुए हैं। उन्हें लखनऊ के आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने क्लीन बोल्ड किया। आउट होने के बाद वह बेहद निराश दिए। उन्होंने शुरुआती मैच मिस किया था, लेकिन जब दूसरे मुकाबले में वह वापस लौटे तो कुछ खास नहीं कर पाए।
क्रुणाल पांड्या अपनी टीम की तरफ से पारी का 8वां ओवर डालने आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद दो गेंदों पर उन्होंने 2 विकेट लिए। पहले सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत को एलबीडबल्यू किया फिर मार्करम को क्लीन बोल्ड कर दिया। जिस बॉल पर मार्करम आउट हुए वह पड़कर सीधी रही और ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई। इस पर वह चारो खाने चित हो गए।
अगर मैच की बात करें तो सनराइजर्स की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। 9 ओवर का खेल होने तक हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी 12 जबकि वाशिंगटन सुंदर अभी-अभी क्रीज पर आए हैं।