IPL 2023: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की कप्तानी में जीत के साथ आगाज किया है, हालांकि दूसरे मुकाबले में टीम को पंजाब किंग्स के हाथों 5 रनों से हार मिली। संजू सैमसन पिछले 2 सीजन से बतौर कप्तान-बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स उनकी कप्तानी से प्रभावित हुए हैं। डिविलियर्स ने दावा किया है कि सैमसन एक अच्छे लीडर हैं, जो टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं।
संजू सैमसन को लेकर डिविलियर्स ने दिया ये बयान
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान एबी डिविलियर्स ने कहा कि 'हम सभी जानते हैं, एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी कप्तानी कैसी है? मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में जो पहली चीज आती है, वह है उनका संयम। शांत, और रिलैक्स रहने वाला व्यक्ति। वह कभी भी किसी बात से परेशान नहीं होते हैं, जो एक कप्तान के रूप में बहुत अच्छा संकेत है।'
डिविलियर्स ने संजू सैमसन की क्वालिटी के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि 'रणनीतिक रूप से मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे हैं। मुझे लगता है कि वह अभी भी सुधार कर सकते हैं और समय के साथ सुधार करेंगे क्योंकि उनके पास जोस बटलर जैसे किसी व्यक्ति का होना शानदार है। उन्हें वहां सीखने के लिए बहुत कुछ मिला है।'
टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं संजू सैमसन
एबी डिविलयर्स ने कहा कि 'मुझे लगता है कि संजू के पास एक अद्भुत कप्तान होने की सभी योग्यताएं हैं। कौन जानता है, शायद एक या दो या तीन साल में एक दिन भी, भारतीय टीम के किसी एक फॉर्मेट में, वह बहुत आसानी से कप्तान बन सकते हैं, और मुझे लगता है कि इससे उनका क्रिकेट और बेहतर होगा।। अगर वह लंबे समय तक कप्तान के रूप में रह सकते हैं, तो मुझे लगता है कि वह इसके साथ आगे बढ़ेंगे।'
आपको बता दें कि संजू सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में अपना कप्तान बनाया था। उस सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि पिछले सीजन संजू की लीडरशिप में राजस्थान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताब मुकाबले में उसे गुजरात टाइटन्स ने हरा दिया था।