India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीनों फॉर्मेटों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में तीन कप्तान मिले हैं।
इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज की भी टीम में काफी समय के बाद वापसी हुई है। जी हां हम बात कर रहे हैं युजवेंद्र चहल की। चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे उनको वनडे विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ें:- क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा का व्हाइट बॉल करियर खत्म! टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सस्पेंस
चहल की टीम में हुई वापसी
साउथ अफ्रीका दौरे पर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है। उनको वनडे टीम में शामिल किया गया है। पिछले काफी समय से टीम में जगह न मिलने के चलते चहल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे है। इस टूर्नामेंट में चहल हरियाणा के लिए काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी चयनकर्ताओं ने चहल को नजरअंदाज कर दिया था। जिसके बाद फैंस ने चयनकर्ताओं पर काफी सवाल भी खड़े किए थे। चहल को लगातार टीम में शामिल करने की मांग उठ रही थी। टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने अभी तक 72 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 121 विकेट अपने नाम किए है।