TrendingUP T20 League 2024Paris Paralympics 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

IND vs SA: जीत के बाद कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल, BCCI ने शेयर किया Unseen वीडियो

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ड्रेसिंग रूम के गजब के माहौल को देखा जा सकता है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 5, 2024 11:25
Share :
भारत बनाम साउथ अफ्रीका। Image Credit- News 24

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ 642 गेंदों का हुआ, जिसे भारत ने आसानी से अपनी झोली में डाल लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है। इससे पहले भारत कभी इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाया था। इस मैच के बाद बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम के माहौल का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

ये भी पढ़ें:- Sunil Gavaskar ने विदेशी टीम को लगाई लताड़, कहा- ‘सभी को BCCI से सिर्फ फायदा चाहिए, अगर…’

डीन एल्गर को टीम ने दी बधाई

बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत के सभी खिलाड़ी काफी खुश हैं और खुलकर इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली समेत पूरी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को क्रिकेट से विदाई दी है। डीन एल्गर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला एल्गर का आखिरी मैच था। ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने मिलकर उन्हें एक जर्सी गिफ्ट की है, जिनमें सभी खिलाड़ियों का ऑटोग्राफ है।

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 खेलेंगे रोहित-विराट! कप्तान को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

सिराज को मिला मैन ऑफ द मैच

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बेस्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। सिराज ने इस मैच की पहली पारी में किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इसके अलावा सिराज ने इस मैच की दूसरी पारी में भी एक विकेट लिया था। दूसरी ओर इस सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया है, जिनमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर हैं। इस तरह इस सीरीज का अंत हो गया है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Jan 05, 2024 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version