India vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर बीसीसीआई ने 30 नवंबर को ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया को हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान मिला है।
टेस्ट में रोहित, वनडे में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी चुनौती भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा के सामने टेस्ट सीरीज में होगी। रोहित शर्मा के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो पुराने इतिहास को बदले।
ये भी पढ़ें:- क्या वर्ल्ड कप 2031 में भी जलवा बिखेरेंगे विराट कोहली? दिग्गज खिलाड़ी का जवाब जानकर हो जाएंगे खुश
साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया नहीं जीत पाई कोई टेस्ट सीरीज
साउथ अफ्रीका की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब रिकॉर्ड रहा है। भारत को कोई भी कप्तान आज तक अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज नहीं जीता पाया है। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी। साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम ने अभी तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे से आज तक महज 4 ही मैच टीम इंडिया जीत पाई है।
पहली बार टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर साल 1992 में टेस्ट सीरीज खेली थी तब से आज तक हर टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। जबकि साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अपनी धरती पर 12 टेस्ट मैच जीते है। यानी कप्तान बदलते गए लेकिन टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत का रिकॉर्ड नहीं बदला।
रोहित बदलेंगे इतिहास!
साउथ अफ्रीका में इस पुराने इतिहास को बदलने का रोहित शर्मा पर जरुर थोड़ा दबाव होगा लेकिन मौजूद टीम काफी शानदार दिख रही है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में दो बड़े खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं दिया गया है, लेकिन भारत के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज होंगे। जिनका हालिया फॉर्म काफी शानदार है।
रहाणे और पुजारा को टीम में शामिल नहीं करने पर सेलेक्टर्स पर कुछ सवाल जरुर उठे हैं लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और टीम में शामिल खिलाड़ियों की फॉर्म को देखकर ये सही फैसला भी लग रहा है। क्योंकि रहाणे और पुजारा का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है। साउथ अफ्रीका की धरती पर अक्सर भारतीय बल्लेबाजों को टेस्ट क्रिकेट में दबाव में देखा गया है लेकिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है और इस नई टीम से कप्तान और फैंस को काफी उम्मीदें भी है।